१४ नवम्बर - बाल दिवस
ऐ देशवासियों भारत माँ की कोमल पंखुड़ियों को दो बचपन की सौगात
बाल दिवस पर बालाओं को भी दो बचपन की सौगात
कोख में मार दी जाती हैं जो , उन अजन्मियों को दो बचपन की सौगात
अंधी वासनाओं में रौंदी जाती हैं जो , उन कलियों को दो बचपन की सौगात
ऐ देशवासियों भारत माँ की कोमल पंखुड़ियों को दो बचपन की सौगात
बाल दिवस पर बालाओं को भी दो बचपन की सौगात
घरों में जूठन धोती हैं जो , उन नन्हीं हथेलियों को दो बचपन की सौगात
शिक्षा जिनका अधिकार है , उन मासूम बेटियों को दो बचपन की सौगात
ऐ देशवासियों भारत माँ की कोमल पंखुड़ियों को दो बचपन की सौगात
बाल दिवस पर बालाओं को भी दो बचपन की सौगात
माँओं से भी विनती है , अपने प्रतिरूपों को दो बचपन की सौगात
कल का गौरव हैं जो , उन वीरांगनाओं को दो बचपन की सौगात
ऐ देशवासियों भारत माँ की कोमल पंखुड़ियों को दो बचपन की सौगात
बाल दिवस पर बालाओं को भी दो बचपन की सौगात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें